उत्तराखंड
गुणवत्ता में कमी होने पर अधिकारियों पर हो कार्यवाही..

उत्तराखंड l उत्तराखंड में विकास कार्यों को लेकर हमेशा गुणवत्ता पर सवाल उठते है इसको लेकर जब उत्तराखंड भाजपा के धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली से सवाल पूछा गया जवाब देते हुए उहोंने कहा कि सरकार का काम योजनाएं लाना होता है फ़िर उसको अलग अलग विभागों ओर अधिकारियों के द्वारा इंप्लीमेंट करना होता है .

इसमें आपसी समाजस्य और तालमेल वाली कोई बात नहीं है विकास के कार्यों की गुणवत्ता जांचने का काम एडमिनिस्ट्रेन का है और अक्सर विकास के ऐसे कार्यों में भ्रष्टाचार होता है और जो अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल होते है उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही होनी चाहिए।