डॉक्टरों की प्रताड़ना का शिकार हुआ शासकीय कंप्यूटर ऑपरेटर गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती…

अंबिकापुर में डॉक्टरों की प्रताड़ना का मामला सामने आया है जहां शहरी स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रताड़ना का शिकार होकर गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

दरअसल पीड़ित राकेश कश्यप के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि राकेश कश्यप शहरी स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है वही डॉक्टर मनीष तिवारी के इंसेंटिव के मामले का जांच पिछले 4 सालों से चल रहा है इसी मामले को लेकर एक बार फिर पूछताछ के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कश्यप को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बुलाया गया जहां दो-तीन दिनों से लगातार बुलाकर उसे डांट फटकार लगाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जिससे उसकी हालत खराब हो गई गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां हालात नाजुक बनी हुई है।

पीड़ित के पिता ने बताया कि इनका मेडिकल स्टोर संचालक भी है जहां फ्रैंक शिकायत की गई शिकायत में जांच भी किया गया लेकिन कोई खामियां नहीं मिली वहीं जांच करने आए डॉक्टर के द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत की भी मांग की गई जब नहीं दिया गया तब उनके पुत्र को ऑफिस में बुलाकर डॉ संदीप त्रिपाठी डॉक्टर किंडो डॉ मनीष तिवारी अन्य के द्वारा इसे प्रताड़ित किया गया । पीड़ित के पिता डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करने की गुहार लगा रहे हैं।