बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान,छात्राओं को दिए गए उपहार..

गौरेला l छात्राओं को दिए गए उपहार,महिला एवं बाल विकास परियोजना गौरेला के गिरवर,लालपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कला जत्था की प्रस्तुति रायपुर द्वारा ग्राम पंचायत गिरवर व लालपुर में किया गया साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता,ए एन एम के द्वारा आयरन फोलिक एसिड वितरण,कैल्शियम सेप्लिमेन्ट की जानकारी, गोदभराई जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | प्रतिभागियों को प्रतिभानुसार पुरस्कार वितरण पश्चात स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |


इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के अंतर्गत बेटा एक कुल की लाज रखता है जबकि बेटी दो-दो कुल की लाज रखती है पर प्रकाश ड़ाला |

कार्यक्रम में लालपुर सेक्टर पर्यवेक्षक,शिक्षकगण,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,स्वयं सहायता समूह,मितानीन ,ग्रामीणजन,स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |
