उत्तराखंड
गो माता को राष्ट माता घोषित करने को लेकर शंकराचार्य मठ ज्योतिर्मठ से पद यात्रा का शुभारंभ…

उत्तराखंड l गो माता को राष्ट माता घोषित करने को लेकर शंकराचार्य मठ ज्योतिर्मठ से पद यात्रा का शुभारंभ किया गया है।

जिसमें विभिन्न पड़ाव होते हुए यात्रा 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेगी, यात्रा का संचालन कर रहे, इस यात्रा का उद्देश्य गौ माता को राष्ट माता घोषित करना है।

यदि सरकार द्वारा 17मार्च तक घोषित नहीं करती है तो स्वामी अभियुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मार्ग दर्शन में इस अभियान को ओर बढ़ा किया जायेगा।

