सुकमा

CRPC 150 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम कर ग्रामीणों को किया लाभान्वित…

सुकमा l सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है नक्सलगढ़ पूवर्ती ,टेकलगुड़ा, जोनागुड़ा के आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजें साइकिल, कम्बल, साड़ी, धोती, कृषि उपकरण आदि प्रदान की गईं। युवाओं को खेल सामग्री दी गई। बीमार ग्रामीणों का फ्री मेडिकल चैकअप एवं दवाएँ प्रदान की ।

इस दौरान सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए बल दृढ़ संकल्पित है सीआरपीएफ कैंप लगने से क्षेत्र में विकास और बदलाव को हो रहा हैं।

150 बटालियन के सीईओ राकेश शुक्ला ने बताया मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित इस क्षेत्र में द्रुत गति से बदलाव नजर आ रहा है। सीआरपीएफ इस क्षेत्र में शांति की बहाली, गाँव का विकास और नक्सलवाद के खात्मे के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। उन्होंने ग्रामीणों को आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें तथा किसी भी समस्या के लिए नजदीकी कैंप में संपर्क करें। उनकी सभी समस्याओं का निदान कैम्प के माध्यम से किया जाएगा।

क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीआरपीएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम हेतु आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button