मोबाइल पर बात करने की एक्टिंग करते हुए लॉक खोला और दिनदहाड़े बाइक चुराकर ले गए बदमाश..

शाजापुर l शहीद पार्क के सामने बाइक चोरी, महज तीन मिनट में कर दी वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो चोर
शाजापुर में बाइक चोर फिर सक्रिय नजर आ रहे हैं। आए दिन बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं।
महज कुछ ही मिनटों में चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही शनिवार शाम को शहीद पार्क के सामने से बाइक चोरी हो गई। महज दो मिनट में बदमाशों ने चाबी से लॉक खोला और बाइक ले उड़े। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर आते हैं। एक बदमाश उतरकर आनंद की बाइक पर बैठ जाता है और मोबाइल पर बात करने की एक्टिंग करते हुए चाबी से ताला खोल लेता है। इस दौरान दूसरी बाइक पर बैठा युवक भी मोबाइल पर बात करने की एक्टिंग करता नजर आ रहा है।
मोबाइल पर बतियाते हुए वह इधर-उधर घूमने लगता है और रेस्टोरेंट के सामने जाकर अंदर की ओर देखता है। इसके बाद दोनों तेजी से वापस आते हैं। एक युवक बाइक को स्टार्ट कर सामने की तरफ भागता नजर आ रहा है।
यह पूरी वारदात महज तीन मिनट के अंदर हो गई। मामले में कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों को ढूंढा जा रहा है। जल्द ही बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।