ग्वालियर के चिड़ियाघर में पिछले दो दिन से बीमार चल रहे 6 महीने के शावक की मौत पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार…

ग्वालियर l ग्वालियर में प्रदेश एवं देश का ऐतिहासिक गांधी प्राणी उद्यान में पिछले दो दिन से बीमार चल रहे 6 महीने के सावन में आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तदुपरांत वन विभाग और चिड़ियाघर के अधिकारियों की मौजूदगी में शावक का अंतिम संस्कार किया गया चिड़ियाघर प्रभारी गौरव परिहार ने बताया कि उक्त शावक पिछले 2 दिन से नरवाइन डिसऑर्डर से पीड़ित था उसे विशेषज्ञों की देखरेख में उपचार दिया जा रहा था .

जिसके चलते आज सुबह उक्त शावक की मौत हो गई यहां उल्लेखनीय है की 5 अगस्त 2024 को माता टाइगर मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था गांधी प्राणी उद्यान में अब कुल 10 टाइगर संरक्षित बचे हुए हैं उन्होंने बताया उक्त शावक ने बीमारी के चलते खाना पीना छोड़ दिया था जैसा सिरिंज से लिक्विड डाइट दी जा रही थी गांधी प्राणी उद्यान में आज दोपहर अंतिम संस्कार से पूर्व वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शावक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की सही वजह सामने आएगी..