बीस साल की शादी तोड़कर साली से निकाह..

धमतरी l धमतरी जिले के कुरूद के इंदिरा चौक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है…. सैय्यद अशरफ अली ने अपनी पत्नी आरिफ खातून को तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता तोड़ दिया,

जबकि भारत में ट्रिपल तलाक कानूनन प्रतिबंधित है…. बीस साल पुराने इस निकाह से तीन बेटियां हैं, लेकिन अशरफ ने अपनी ही सगी साली से शादी कर ली और पत्नी को प्रताड़ित करने लगा….. बताया गया है पीड़ित महिला आरिफ खातून ने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग की……

लेकिन अशरफ ने धमकियां दीं कि मामला को तूल न दिया जाए….. तभी परेशान होकर पीड़िता ने कुरूद और धमतरी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है…..

बता दे भारत में ट्रिपल तलाक गैरकानूनी है, और ऐसा करने पर सख्त सजा का प्रावधान है…… पीड़िता का परिवार आरोपी के खिलाफ कठोर दंड, यहां तक कि फांसी की मांग कर रहा है……. अब सवाल यह है कि क्या कानून पीड़ित महिला को न्याय दिलाएगा या नहीं ?