आस्था
महादेव की नगरी काशी में शिव भक्तो ने बाबा की खूब धूमधाम से मनाई हल्दी रस्म…

वाराणसी l 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा भोले की नगरी काशी में शिव भक्त उनके विवाह के उत्सव में डूबे हैं.


काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के आवास पर शिव-पार्वती के विवाह उत्सव का क्रम आज से शुरू हो गया है.


टेढ़ी नीम स्थित महंत आवास पर बाबा विश्वनाथ के रजत विग्रह पर मंगल ध्वनि के बीच संध्या बेला में शिव भक्तों ने उन्हें हल्दी लगाई
