भिंड महा शिवरात्रि को लेकर बाब बनखंडेश्वर महाराज की तैयारियां हुई पूरी………….

मध्य प्रदेश l भिंड के सुप्रसिद्ध प्राचीन बाब बनखंडेश्वर महादेव के मंदिर की तैयारियां महाशिवरात्रि को लेकर पूरी कर ली गई है वहीं बाबा बनखंग्डेश्वर महाराज पर लाखों की तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है और महाशिवरात्रि पर रात के 12 बजे से कांवर चढ़ना शुरू हो जाती है.

.
ओर महाशिवरात्रि के दिन शाम तक कांवर चढ़ती रहती हैं वहीं भिंड पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जगह जगह बेरीकेट लगाए गए श्रद्धालुओं को टुकड़ियों में दर्शन के लिए धीमे धीमे मंदिर में जाना होता, और वहीं महाशिवरात्रि को शाम शिवबारात भी निकाली जाती है .

जो महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर भिंड शहर के बीचों बीच होते हुए बाबा बनखंडेश्वर महादेव पर पहुंचती इस शिवबारात में जिले के कलेक्टर एसपी, विधायक सांसद, और समाजसेवी एवं भिंड के सभी लोग बाराती बनते हैं और तमाम झांकियों भी देखने को मिलती हैं वहीं लाल बत्ती की पालकी में सवार होकर निकलते बाब बनखंडेश्वर महादेव।
