कबीरधाम जिले में जिला पंचायत की 14 में से 13 सीटों का परिणाम साफ….

कबीरधाम l कबीरधाम जिले में जिला पंचायत की 14 में से 13 सीटों का परिणाम साफ हो चुका है, जिसमें 12 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत चुके हैं।

वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामु बैगा ने भजपा नेता और चुनाव गिनती मे लगे अधिकारियो पर आरोप लगाते हुवे कहा है की कही न कही भाजपा सरकार की दबाव मे मुझे दबाने की कोसिस की जा रही है हालांकि, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वही दोनों दलों के प्रत्याशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे ।

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने 800 वोटों से जीतने का दावा करते हुए मतगणना पत्रक दिखाया, जबकि वही बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे भी 74 वोटो से जीत का दावा कर रहे है हालांकि, यह तय नहीं हो पाया है कि इनमें से कौन विजयी हुआ है, और इस पर फैसला आज किया जाएगा।

आज के परिणाम से ही स्पष्ट होगा कि आखिर कबीरधाम जिले के इस विवादित सीट पर किसकी जीत होती है।