
उत्तराखंड l बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि झूठ का पुलिंदा है। बजट ऐसा है की पुरानी बोतल में नया शरबत । यशपाल आर्य ने कहा है कि यह आंकड़ों की बाजीगरी से भरपूर बजट है।

जो आधारभूत मूलभूत जरूरत है उनका ख्याल नहीं रखा गया है। हवा हवाई योजनाओं को दर्शाया गया है।