क्राइम
अंधविश्वास के जाल में फंसकर अपने ही मां-बाप ने पुत्र को तीन महीने से बेड़ियों में बांध कर कैद कर रखा ….

अंबिकापुर l आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सरगुजा संभाग में अंधविश्वास का मामला सामने आ रहा है आपको बता दे एक 21 वर्षीय युवक के माता-पिता के द्वारा अंधविश्वास के जाल में फंसकर अपने ही बच्चे को 24 दिसंबर से बेड़ियों में बांधकर घर में कैद रखा गया था,

उसके बाद उसे बारियों के पास ग्राम पंचायत भिलाई में स्थित आश्रम में कैद कर बाबा के द्वारा मारपीट की जाती थी जैसे तैसे युवक खुद को वहां से छुड़ाकर अंबिकापुर भाग कर आया जहां पत्रकारों से मुलाकात के बाद उसके बेड़ियों को खोला गया, आखिर क्या है पूरा मामला लिए जानते हैं हमारे संवाददाता विनीत मिश्रा के साथ।

