त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: भोपालपटनम और उसूर में 20 फरवरी को मतदान,,,,

बीजापुर l त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में 20 फरवरी को भोपालपटनम एवं उसूर जनपद पंचायत क्षेत्रों में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद हरी झंडी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।


भोपालपटनम में 67 मतदान केंद्रों पर 32,176 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे, वहीं उसूर में 72 मतदान केंद्रों पर 34,601 मतदाता मतदान करेंगे। दोनों क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए कुल 66777 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कई पद निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि अन्य पर प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।

कलेक्टर मिश्रा ने मतदान कर्मियों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन संपन्न कराने के निर्देश दिए और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
