पटवारी पर रिश्वतखोरी व बदसलूकी के आरोप आदिवासियों ने खोला मोर्चा एसपी व कलेक्टर से कार्यवाही की मांग,अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी.

मध्य प्रदेश l पन्ना तहसील अंतर्गत हल्का इटवाखास के पटवारी रघुनाथ बागरी के खिलाफ आदिवासियों में आक्रोश व्याप्त है। सैंकड़ों आदिवासी बुजुर्गों एवं महिलाओं ने जयस जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार गोंड़ व नारी शक्ति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामबाई के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन और ज्ञापन सौंपा है।

बताया गया है कि इटवांखास के आदिवासी वर्ष 1980 से जमीन पर काबिज हैं लेकिन आज दिनांक तक भूमि के पट्टे नहीं मिले। वन अधिकार कानून के तहत सर्वे के दौरान पटवारी के द्वारा कई भूमिहीन परिवारों के नाम सर्वे सूची में शामिल नहीं किए गए पीड़ितों के द्वारा पटवारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए हैं।


यह मामला सत्ता पक्ष के नेताओं और विपक्ष के नेताओं तक पहुंच चुका है। हाल ही में आदिवासियों के द्वारा मीडिया के समक्ष भी अपनी पीड़ा व्यक्त की गई थी जिससे बौखलाए हल्का पटवारी रघुनाथ बागरी के द्वारा आदिवासी बुजुर्ग महिलाओं के साथ अभद्रता और सोशल मीडिया में कुत्ते की और औलाद जैसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किए जाने के विरोध में पीड़ितों ने जयस संगठन के माध्यम से आवेदन और ज्ञापन सौंप कर पटवारी पर कार्यवाही और भूमिहीनों को वन अधिकार के पट्टे दिलाने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
