छत्तीसगढ़दुर्ग

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता दुर्ग पुलिस को…

दुर्ग l दुर्ग पुलिस ने लगातार प्रयासों से ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए महीनेभर में पुलिस ने बालक और बालिकाओं समेत लगभग 30 नाबालिगों को ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है,,

इनमें 7 बालिकाएं ऐसी रहीं जो भटकते-भटकते दूसरे राज्यों में पहुंच गईं थी। उन्हें आंध्रप्रदेश से लेकर गुजरात तक से दुर्ग पुलिस खोजकर लाई है,, बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन करने के बाद वर्षों से लंबित गुमशुदा प्रकरण की संबंधित थानों से जानकारी जुटाई गई फिर परिजनों और उनके पड़ोसियों, रिश्तेदारों से संपर्क कर पूछताछ कर मोबाइल डाटा और लोकेशन समेत सोशल मीडिया का सहारा लिया गया,,

तब जाकर कहीं जा कर इतनी बड़ी संख्या में बालक और बालिकाओं को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से खोज कर वापस लाया जा सका,, एक जानकारी के मुताबिक गुमशुदा बच्चों को ढूंढने में अव्वल दुर्ग पुलिस ने प्रदेश के बड़े शहरों जैसे बिलासपुर और रायपुर पुलिस को भी तलाशी में पीछे छोड़ दिया है।

बीते वर्षों में 526 बच्चों और महिलाओं को उनके परिवारों को सकुशल सौंपा गया है। जबकि बिलासपुर और रायपुर में आंकड़ा इसके आधे तक भी नहीं पहुंच सका। इस बार भी साल के पहले महीने 30 बच्चों को ढूंढकर लाने में सफलता हासिल की है,,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button