विंटेज कारों के शौकीनों के लिए है खुशखबरी ,11वीं विंटेज कर रैली का होने जा रहा है आयोजन, इन दोनों होगा इसका आयोजन….

ऑटोमोबाइल l राष्ट्रीय राजधानी में विंटेज कारों का होगा रैली ,विंटेज कार के शौकीन लोगों के लिए है खुशखबरी अगले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली 11वीं विंटेज कार रैली में राजा महाराजा के दौर की आलीशान कारों का होगा दीदार एक बार फिर सड़कों पर रफ्तार भरते नजर आएंगे विंटेज कार.

दिल्ली में एक बहुत ही शानदार प्रोग्राम होने वाला है जिसमें विंटेज कारों का कलेक्शन देखने को मिलेगा विंटेज कार की रैली अगले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली 11वीं विंटेज कार रैली में होगा. अगले हफ्ते विंटेज कार सड़कों पर रफ्तार भरती नजर आएगी
अगले हफ्ते राजधानी के इंडिया गेट से शुरू होकर गुरुग्राम के एंबिएंस ग्रीन्स पर यह विंटेज कार रैली खत्म होगी इस विंटेज कार रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी आएंगे.

इस विंटेज कार रैली का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक होगा कार प्रेमियों के लिए बड़ौदा की महारानी शांता देवी के लिए खास तौर पर बनाई गई 1948 की कसीनो मखमाली लाल कार को भी देख सकते हैं.
बड़े-बड़े उद्योगपति भी इस रैली में अपने कारों का प्रदर्शन करेंगे कुछ दुर्लभ कार मुंबई और पुणे से भी लाई जाएगी 21 गण सेल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के संस्थापक ने कहा कि परिवहन लागत बहुत बढ़ जाने से इस बार विदेशी प्रतिभागी इस रैली में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. इस विंटेज कर रैली में 125 दुर्लभ कार शामिल होंगी
विंटेज कार रैली ’21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डी एलिगेंस’ के 11वें संस्करण के दौरान दुर्लभ 1932 की लैंसिया एस्टुरा पिनिनफेरिना सीरीज 2 कैब्रियोलेट कार समेत 100 से अधिक विंटेज कारें सड़कों की शोभा बढ़ाएंगी.