मनोरंजन
राजपाल यादव हास्य कलाकार अपने निजी कार्यक्रम के दौरान कानपुर में …..

मनोरंजन l वॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन हास्य सम्राट राजपाल यादव कानपुर में अपने निजी कार्यक्रम के दौरान पूछने पर बताया कि रणवीर अलहबदी को सस्ती लोक प्रियता के चक्कर में ऐसे टीपी नहीं करनी चाहिए .

जो भारतीय संस्कृति के विरुद्ध हो क्योंकि यह देश सभ्यता और संस्कृति का मिलजुल संगम है कोई भी कलाकार फूहड़ता से कुछ समय की लोकप्रियता तो पा जाता है लेकिन दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा जो इसे पसंद नहीं करता वो इस फूहड़ता को पचा आगे बात चित के दौरान उन्होंने ने कहा कि एक कलाकार का धर्म होता है कि लोगों को उनके दुख को अपने हास्य रूपी कला से उसे सुख में बदल दे
उन्होंने विश्व विख्यात कमेडिया चार्ली चैपलिन का उदाहरण देते हुए कहा कि दुख को हास्य में बदल देना ही एक सच्चे कलाकार की निशानी है।
