क्राइम
अल्मोड़ा में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, स्प्लेंडर बाइक से 3.71 लाख का गांजा बरामद

अल्मोड़ा l अल्मोड़ा में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.71 लाख का गांजा बरामद किया है। देघाट क्षेत्र में केदार पुल के पास चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर बाइक से 14.850 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत ₹3,71,250 आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अतीक और हरीश बिष्ट के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से नीले रंग के बैग में रखा गांजा बरामद किया और बाइक को सीज कर दिया।गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके तार किन अन्य तस्करों से जुड़े हैं।
