लापरवाह कुनो अधिकारियों को भाजपा सांसद और नेताओ ने सुनाई खरी खोटी, कुनो में cm के कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं से थे नाराज भाजपा नेता बोले सरकार की कर रहे हो बदनामी…

मध्य प्रदेश l श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क मे चीतो को रिलीज करने पहुचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की आव भगत मे कुनो के तमाम अफसर जुटे रहे लेकिन इस कार्यक्रम मे शामिल हुए .

बीजेपी सांसद सहित जिले के जनप्रतिनिधि ओर बीजेपी नेताओ को कुनो के अफसरों ने तवज्जो तक नहीं दी तो वही कार्यक्रम मे शामिल हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष शशांक भूषण.सांसद शिवमंगल सिंह तोमर जिला पंचायत की अध्यक्ष गुड्डी बाई सहित बीजेपी संघटन के पाधिकारियो ओर नेताओं को अव्यवस्थाओ का सामना करना पड़ा;

कुनो नेशनल पार्क के जिम्मेदार अफसरों द्वारा कार्यक्रम मे बुलाये गये बीजेपी नेताओं ओर जनप्रतिनिधियों ने इस लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई ओर कुनो के DFO आर थिरिकुलर ओर CCF उतम कुमार शर्मा को जनप्रतिनिधियों बुलाकर उनकी अव्यवस्थाओ को लेकर मोके पर भड़के बीजेपी जिलाध्यक्ष शाशंक भूषण ओर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों के साथ सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कुनो के अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाई ओर अफसरों ओर नेताओं के बीच बहस भी छिड़ गई श्योपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष शाशंक भूषण ने अफसरों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा की मप्र ओर केंद्र मे बीजेपी की सरकार होने के बाद भी अफसर बीजेपी संघटन ओर बीजेपी के जनप्रतिनधियों को उपेक्षित कर रहे है और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है तो सीएम के साथ आए मेहमानों का कूनो पार्क के अंदर खाने का कार्यक्रम भी था उसको छोड़कर सभी भाजपा के नेता लौट आए यह कोई पहला वाक्या नहीं है जब कुनो प्रबंधन ने किसी की उपेक्षा की हो इस प्रकार के मामले पहले भी समाने आते रहे हैं जिसमें कभी मीडिया तो कभी जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा होती रही है