यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस ने निकाली बाइक रैली

चंपावत l 35 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महाअभियान के तहत एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर आज बुधवार को लोगों को यातायात सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आईटीबीपी के जवानों के द्वारा लोहाघाट नगर में बाइक रैली निकाली गई रैली के माध्यम से पुलिस ने लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया इस रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करना तथा यातायात सुरक्षा के प्रति सचेत करना है उन्होंने कहा आज यातायात के नियमों का पालन न करने तथा लापरवाही, ओवर स्पीड व बिना हेलमेट के वाहन चलाने से कई लोगों की आसामय मौत हो जाती है जिस कारण उनके परिजनों को कई कठिनाइयों का सामना जीवन भर करना पड़ता है उन्होंने समस्त जनता से यातायात के नियमों का पालन करने हेलमेट पहनना,

ओवर स्पीड वाहन न चलाने व नाबालिगो को वाहन न देने की अपील की उन्होंने कहा अगर हम सभी यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो खुद भी सुरक्षित रहेंगे और सामने वाला भी सुरक्षित रहेगा तथा कई लोग असमय मौत के मुंह में जाने से बच जाएंगे वहीं लोगों के द्वारा भी पुलिस के अभियान की सराहना की गई