कांकेर के कोकपुर में शिव महापुराण की कथा:1 से 7 फरवरी तक होगा आयोजन, 6 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ की उम्मीद

जिले के कोकपुर गांव में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। 1 से 7 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित इस आयोजन में 5 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
आयोजन स्थल पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। तीन विशाल डोम का निर्माण किया जा रहा है। प्रशासन ने कांकेर-भानुप्रतापपुर बाईपास मार्ग की मरम्मत का आदेश दिया है और बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा
बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था के लिए आसपास के गांवों और शिव शक्ति टोलियों से सहयोग लिया जा रहा है। विभिन्न टोलियां अन्न प्रसाद की सामग्री दान कर रही हैं।
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पंडाल
आयोजक कर्ता देव कुमार जैन के मुताबिक, यह छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा शिव महापुराण पंडाल है। 29-30 जनवरी से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कथा के आयोजन का निर्णय 2 साल पहले लिया था और तब से अब तक लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया।
2000 सेवादार होंगे तैनात
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगभग 1500 से 2000 सेवादार तैनात किए जाएंगे, जिन्हें आई-कार्ड के साथ विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। सभी सेवादार श्रद्धालुओं की सुविधा और सहायता के लिए 24 घंटे तैनात रहेंगे।