देश - विदेश
बांग्लादेश को डोनाल्ड ट्रंप का झटका

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्शन में आ गये हैं। उन्होंने थोक के भाव में फैसले लेकर हडकंप मचा दी है।

उनके ऐसे ही एक फैसले से बांग्लादेश के काम चलाऊ प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। डोनाल्ड टं्रप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली सहायता पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पहले से ही आर्थिक बदहाली का शिकार बांग्लादेश को डोनाल्ड ट्रंप ने जोर का झटका जोर से देकर उसे दिवालिएपन की कगार पर पहुंचा दिया है। ऐसे में वहां गृहयुद्ध छिड़ जाए तो ताज्जुब नहीं होगा।