छत्तीसगढ़
लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 03 ईनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण।

दन्तेवाड़ा l दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 03 ईनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित महिला माओवादी मासे माड़वी दरभा डिवीजन डीव्हीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य एवं सेक्शन डिप्टी कमाण्डर पर 03 लाख का ईमान घोषित था.

आत्मसमर्पित महिला माओवादी रामबती उर्फ संध्या कुंजाम नेलनार एलओएस सदस्य (ईनामी 02 लाख) के पद पर थी सक्रिय।
आत्मसमर्पित माओवादी देवा उर्फ नरेश माड़वी केरलापाल एरिया कमेटी अन्तर्गत वेड़मा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (ईनामी 01 लाख) के पद पर था सकिय।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष किया सरेंडर
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 212 ईनामी सहित कुल 892 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं