
दुर्ग l चुनाव आयोग ने नगरीय निकायों और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया है.. 11 फरवरी को नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में सम्पन्न होगा और मतगणना 15 फरवरी को होगा त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों 17,20,23 फरवरी को 3 चरणों में सम्पन्न होगा..नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे..

वर्ष 2025 के निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बिगुल फूँक दिया है आदर्श आचार संहिता लगने के पहले राज्य स्तर पर “नगरीय विकास के सोपान” कार्यक्रम आयोजन किया गया,, जिसके तहत दुर्ग के डाटा सेंटर में अनुकंपा नियुक्ति के पात्र हितग्राहियों को नियुक्ति आदेश पत्र बांटे गए साथ ही वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,,

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े,, कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक गजेंद्र यादव और कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी भी उपस्थित रहीं,, बता दें कि अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 6 नगरीय निकायों में लगभग 270 करोड़ की जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास155 करोड़ के 813 कार्यों का भूमि पूजन और 15 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण और स्वच्छता दीदीयों का सम्मान भी किया गया,,,
