अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे दुनिया भर के सिलेब्स….

देश -विदेश l आज राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने जा रहे हैं .काहा जा रहा है कि अमेरिका के इस राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शामिल होंगे ,देखा जाए तो पहली बार जब डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी तो इस शपथ समारोह में सेलिब्रिटी की संख्या काफी कम थी लेकिन ट्रंप 2.0 में काफी बड़ी संख्या में जाने-माने सेलिब्रिटियों की आने की संभावना है, समारोह वाकई शानदार बन जाएगा अमेरिकी प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुनिया के चुनिंदा लोगों को न्योता भेजा है काहा जा रहा है कि दुनिया के मशहूर सेलिब्रिटी आकर ट्रंप की ताजपोसी में चार चांद लगा देंगे.

अमेरिका की दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप 2.0 शपथ ग्रहण समारोह में कंट्री स्टार के रूप में मशहूर सिंगर केरि अंडरवुड ,अमेरिका दी ब्यूटीफुल आएंगे वही लीजेंडरी सिंगर ग्रीनवुड अमेरिका का देश भक्ति गीत God bless the USA गाएंगी.
संडे को फ्री इनॉग्रेशन रैली में डोनाल्ड ट्रंप 1970 के मशहूर गाने पर डांस भी किया था सोमवार को होने वाला ऑफिशियल गाला नाइट में मशहूर सेलिब्रिटियों का प्रोग्राम होगा, आयोजन में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ,पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन जैसे बड़े अमेरिकी राजनीतिक दिग्गज भी शामिल होंगे.