भाजपा सांसद व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने की जन सभाऐ

उत्तर प्रदेश l पीलीभीत पहुंचे केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने की अपने संसदीय क्षेत्र अमरिया तहसील क्षेत्र के कई गावों में संवाद सभाऐ जिसमे उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी इसी दौरान संवाद सभाओ के दौरान ग्रामीणों से जन समस्याओं के माध्यम से रूबरू होते हुऐ कहा की आप सभी के वोट से मै सांसद बना हु अब कोई चुनाव नही है जो मै वोट मांगने आया हू मै सिर्फ आपकी सेवा करने आया हू क्यूकि मेरा आपका अनूठा रिश्ता है जो हमेशा रहेगा यदि आपको कोई समस्या आती है .

गांव के विकास की बिजली पानी राशन रोड या स्वास्थ्य समस्या तो आप मुझे सीघे बताऐ आपकी हर समस्या का समाधान होगा जितिन प्रसाद ने कहा की हमारी तीसरी बार बनी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सिर्फ आप सबके सहयोग से बनी है आपकी समस्या हमारी जिम्मेदारी है .

हमारी सरकार हर वर्ग के लोगो को साथ लेकर चलने बाली सरकार है हमने देश भर में अनेक ऐसे कार्य किये जो पूर्व की सरकारों में कभी नही हुए इस लिये आप सबके सहयोग से केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार है जो लगातार विकास करा रही है इसी बीच ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से समाधान कराया गया जितिन प्रसाद ने कहा मै हमेशा आता रहूगा और विकास की जो भी समस्या है उन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा.