सर्दियों में होनेवाली ये प्रॉब्लम्स हो सकती हैं हार्ट ब्लॉकेज का संकेत,
हेल्थ l सर्दियों का मौसम हार्ट पेशेंट्स के लिए बहुत मुश्किल साबित हो सकता है। क्योंकि, सर्दियों में तापमान कम हो जाने से हार्ट डिजिज का रिस्क (Risk of heart disease in winters) बढ़ जाता है और जिन लोगों को पहले से ही हार्ट से जुड़ी कोई समस्या होती है उनके लिए कॉम्प्लिकेशन्स बढ़ने का खतरा अधिक हो जाता है। एक्सपर्ट्स भी लोगों को सर्दियों में खुद का ख्याल रखने की सलाह देते हैं क्योंकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गर्मियों की बजाय ठंड के मौसम में हार्ट अटैक या दिल का दौरा पड़ने का रिस्क 30 फीसदी तक बढ़ सकता (risk of heart attack in winters) है।
दिल का दौरा पड़ने की एक बड़ी वजह है हार्ट की नसें बंद होना। जब हार्ट से जुड़ी नसों में ब्लॉकेज (Heart blockage) आ जाती है तो इससे हार्ट के लिए काम करना मुश्किल हो जाता है और हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। सर्दियों में हार्ट ब्लॉकेज के लक्षणों (symptoms and signs of heart blockage) को पहचान कर समय पर डॉक्टर की मदद लेने से स्थिति को संभाला जा सकता है। आइए जानते हैं कि हार्ट ब्लॉकेज के कौन-से लक्षण आसानी से पहचाने जा सकते हैं और हार्ट ब्लॉकेज से कैसे बचा जा सकता है।
ठंड की वजह से शरीर की नसों में सिकुड़न बढ़ने लगती है। इससे नसों में ब्लड के बहने की स्पीड पर भी असर पड़ता है। नसों में ब्लड का फ्लो धीमा पड़ने से (slow blood flow) हार्ट पर प्रेशर बढ़ता है। इससे हार्ट में ब्लॉकेज बढ़ने, हार्ट फेल होने और दिल का दौरा पड़ने का जोखिम बढ़ सकता है।
- चेस्ट पेन या छाती में दर्द होना (Chest pain due to heart blockage) हार्ट ब्लॉकेज का एक लक्षण हो सकता है।
- हार्ट में ब्लॉकेज बढ़ जाने सेसांस लेने से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
- थोड़ी-सी कसरत करने या छोटे-मोटे काम करने से भी थकान होना।
- हार्ट बीट बढ़ जाना
- बहुत अधिक थकान महसूस करना