ऑस्ट्रेलिया ने शानदार पारी खेलने वाले बैटर को किया बाहर, अब 19 साल का बैटर करेगा डेब्यू,
खेल l ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. एडिलेड में 39 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले ओपनर नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह 19 साल के सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है. पूरी संभावना है कि सैम कोंस्टास चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे. डेब्यू करते हीकोंस्टास पिछले 70 साल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा टेस्ट बैटर बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा की. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम खासकर मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में जगह मिल गई है. पर्थ में पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले 25 साल के मैकस्वीनी सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. उन्होंने 6 पारियों में 10, 0, 39, 10 (नाबाद ), 9 और 4 रन का स्कोर बनाया.सैम कोंस्टास ने न्यू साउथवेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड के दो मैचों में शतक जमाया. भारत ए के खिलाफ एमसीजी पर मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए थे. कैनबरा में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिए पिंक बॉल मैच में 107 रन की पारी खेली थी.