बिज़नेस (Business)व्यापार

शोरूम पर पहुंचने से पहले 10,000 यूनिट्स हुईं बुक, 10 दिनों में ही SUV Kylaq ने 10,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गयी….

ऑटोमोबाइल l Škoda Auto India ने अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी Kylaq के जरिए भारतीय बाजार में धूम मचा दी है. बुकिंग्स शुरू होने के केवल 10 दिनों के भीतर Kylaq ने 10,000 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है. यह उपलब्धि भारतीय एसयूवी बाजार में Škoda Auto की मजबूत पकड़ और इस नई कार के प्रति उपभोक्ताओं के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है.

इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए Škoda Auto India ने Kylaq के साथ एक ‘ड्रीम टूर’ शुरू करने की घोषणा की है, जो देश के प्रमुख शहरों में ग्राहकों से जुड़ने का प्रयास करेगा. इस अभियान के तहत, तीन Kylaq एसयूवी पुणे स्थित चाकन प्लांट से 13 दिसंबर, 2024 को निकलेंगी और अगले 43 दिनों तक पूरे देश का सफर करेंगी. यह टूर 70 से अधिक शहरों को कवर करेगा और 25 जनवरी, 2025 को चाकन प्लांट लौटेगा.


Škoda Auto India के ब्रांड डायरेक्टर, पेटर जानेबा ने कहा, “10 दिनों में 10,000 बुकिंग्स, वह भी बिना कार को शोरूम में पेश किए! Kylaq हमारे लिए पूरी तरह नई कार है, जो सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में हमारी पहली पेशकश है. यह बुकिंग्स इस बात का प्रमाण हैं कि Škoda ब्रांड में लोगों का अटूट विश्वास है. Kylaq भारतीय सड़कों पर यूरोपीय तकनीक को सुलभ बनाएगी और हमारा ‘ड्रीम टूर’ ग्राहकों को इस कार के आधुनिक डिजाइन और अनोखे फीचर्स का प्रत्यक्ष अनुभव देगा.”

Škoda Kylaq को 1.0 TSI इंजन के साथ पेश किया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों में उपलब्ध है. यह चार वेरिएंट्स और सात कलर ऑप्शन्स में लॉन्च की जाएगी. सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स सहित 25 से अधिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. Kylaq को 800,000 किलोमीटर से अधिक की टेस्टिंग के बाद तैयार किया गया है, जो इसकी मजबूती और विश्वसनीयता को प्रमाणित करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button