Toxic Air Alert: शरीर के लिए घातक हो सकता है इतना AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की भी हवा खराब हो गई है. भोपाल में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. भोपाल का (AQI) 364 पर पहुंच गया है. शहर की हवा प्रदूषित होने के चलते लोगों को सास लेने में दिक्कत हो रही है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो खराब श्रेणी में AQI का पहुंचना हमारे सेहत को प्रभावित कर रहा है. आइए जानते हैं एयर पॉल्यूशन की वजह से किन-किन बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है.
दरअसल, राजधानी भोपाल की हवा लगातार प्रदुषित होती जा रही है. शहर का औसत (AQI) 364 है. जो खराब श्रेणी में आता है. प्रशासन के अनुसार इसका मुख्य कारण कूड़ा-कचरा और पराली जलाना माना जा रहा है. प्रदूषित हवा से शहर के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है और इसके साथ ही कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो 300 से अधिक AQI हमारे सेहत के लिए अत्यधिक हानिकारक होता है.
खराब श्रेणी में AQI पहुंचने से हवा प्रदूषित हो गई है. जहरीली हवा में मौजूद छोटे कण (PM 2.5) ब्लड में प्रवेश कर सकते हैं. इससे इससे दिल की धड़कन और बीपी का लेवल प्रभावित होता है. जो हार्ट अटैक, स्ट्रोक और दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है.