छत्तीसगढ़
तीन साल की बच्ची को हाथी ने घर में घुसकर उतारा मौत के घाट….
धमतरी l छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथी ने घर में घुसकर तीन साल की बच्ची के ऊपर अटैक कर उतारा मौत के घाट,यह घटना धमतरी जिले के नगरी ब्लाॅक के टायगर रिजर्व रिसगांव आमाबहार की है. यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है. कमार परिजन घर में सो रहे थे. इस दौरान हाथी घर में घुसकर बच्ची को सूंड से उठाकर बाहर लाया और मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.