छत्तीसगढ़ सरकार का राज्य को बड़ा सौगात, 4 शहरों में चलेंगी ई-बसें,
छत्तीसगढ़ l राज्य के चार बड़े शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में ई-बस सेवा शुरू की जाएगी. पीएम ई-बस योजना के तहत इन शहरों में कुल 240 ई-बसें चलाई जाएंगी. इस पहल से नागरिकों को सस्ती, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सुविधा मिलेगी. भारत सरकार ने रायपुर के लिए 100, बिलासपुर के लिए 50, दुर्ग-भिलाई के लिए 50 और कोरबा के लिए 40 ई-बसों की मंजूरी दी है. पीएम ई-बस योजना के तहत इन चारों शहरों में कुल 240 ई-बसें चलेंगी. यह कदम नागरिकों को पर्यावरण के अनुकूल, सस्ता और विश्वसनीय परिवहन प्रदान करेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरणीय प्रभाव कम होगा. यह पहल छत्तीसगढ़ में यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी. इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर सूडा और जिला स्तर पर शहरी लोक सेवा सोसायटी को नोडल एजेंसी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है.
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है. इस ऐप को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. इसके जरिए यात्रियों को बस के समय और रुट की जानकारी मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ई-बस सेवा शुरू होने से छत्तीसगढ़ के शहरों में कार्बन उत्सर्जन कम होने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा और पर्यावरण की रक्षा होगी. कम ऊर्जा खपत और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ नागरिकों को आरामदायक परिवहन सुविधा मिलेगी. इसे शहरों में मेट्रो के विकल्प या सहायक साधन के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोगों को सस्ती, विश्वसनीय और सुलभ परिवहन सुविधा मिल सके.