2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बना और 28 नवंबर 2007 में जनभाषा से राजभाषा बनी छत्तीसगढी। छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु 28 नवंबर 2007 को छत्तीसगढ़ की विधानसभा ने सर्वसम्मति से छत्तीसगढी राजभासा ( संशोधन ) विधेयक – 2007 , पारित किया और हिंदी के अतिरिक्त “छत्तीसगढी” को सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में मान्यता दी गई.
सन् 2000 में पृथक छत्तीसगढ राज्य के निर्माण का भी आशय केवल राजधानी बदलना नहीं था वरन् यहां की छत्तीसगढी भाषा और संस्कृति को मान्यता देना भी था ?17 साल हो गये छत्तीसगढी को राजभाषा का दर्जा पाये परंतु आज भी छत्तीसगढ़ में न तो कहीं कामकाज होते दिख रहा है और न ही दूसरे राज्यों के जैसे कहीं पर कोई छत्तीसगढी में लिखा कोई नाम पट्टिका दिखता है.