छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़ वासियो के लिए खुशखबरी,14 ट्रेनों की टिकट हुयी सस्ती,ये 14 ट्रेने गुजरती है छत्तीसगढ़ से….

रायपुर l SECR की 14 ट्रेनों को अब नियमित कर दिया गया है. ट्रेनों में सफर करने वाले  यात्रियों को अब ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा. कोरोना महामारी के बाद से इन 14 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे स्पेशल बनाकर चला रहा था.2020 में कोरोना महामारी के समय से सुरक्षा को मददे नजर रखते हुए इस ट्रेन को रद्द कर दिया.  

हालात सुधारने के साथ ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जाने लगा. स्पेशल होने के कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा था. आखिरकार एसईसीआर ने स्पेशल के रूप में चल रही 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित कर दिया है. जिसका सीधा लाभ यात्रियों को होगा.

  •  51705 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  •  51708 गोंदिया- जबलपुर पैसेंजर
  •  51706 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  •  51755 चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर
  •  51709 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  •  51756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर
  •  61617 कटनी- चिरमिरी मेमू
  •  51710 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  •  61602 चिरमिरी- कटनी मेमू
  •  51711 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  •  51703 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  •  51712 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  •  51704 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  •  51707 जबलपुर- गोंदिया पैसेंजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button