आरोपी फैजान ने किया खुलासा ,शाहरुख ही नहीं, आर्यन खान भी थे निशाने पर.
मनोरंजन l मुंबई पुलिस से पूछताछ में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले रायपुर के वकील व आरोपी फैजान खान ने आरोपी ने बताया कि उसने अभिनेता के बेटे आर्यन खान और उनके सुरक्षाकर्मियों की रेकी करके विस्तृत जानकारी जुटाई थी.
शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी फैजान ने खुलासा किया कि उसके निशाने पर शाहरुख खान अकेले नहीं थे, बल्कि उसके निशाने पर बेटा आर्यन खान भी था. पूछताछ में मुंबई पुलिस से खुलासा करते हुए आरोपी फैजान ने साझा किया कि बाकायदा उसने रेकी की थी.
द मुंबई पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई लेकर गई थी, जहां पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े दावे और खुलासे किए है, जिसके बाद मुंबई पुलिस अभिनेता की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है.मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपी फैजान खान के खुलासे के बाद ऑनलाइन के जरिए शाहरुख खान और आर्यन खान के बारे में लंबी चौड़ी जानकारी जुटाने के बारे में पता चला है. यह जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी फैजान ने ही जुटाई थी. आरोपी द्वारा किए गए ताजा खुलासे के बाद मामला संगीन हो गया है.