मनोरंजन

कमल हासन ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, 

कमल हासन (Kamal Haasan) वो एक्टर हैं, जिसने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है. कमल हासन बॉलीवुड की काफी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं कमल हासन के जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी आने वाली फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) का टीजर और उसकी रिलीज डेट दर्शकों के सामने आ गई है. यह खुद कमल हासन की तरफ से उनके फैंस के लिए एक तोहफा है. फैंस कमल हासन की इस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्रिज से कर रहे थे.

एक्टर की फिल्म का जब से टीजर दर्शकों के सामने आया है, फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी इंप्रेस भी कर रहा है. टीजर में कमल हासन एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन मणि रत्नम (Mani Ratnam) ने किया है. वही फिल्म का म्यूजिक ए. आर. रहमान (A. R. Rahman) ने दिया है. फिल्म में आपको कमल के अलावा तृषा और नसीर जैसे दिग्गज एक्टर्स अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

 5 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगा. यह तीसरी बार है, जब मणि रत्नम के साथ कमल हासन काम करने जा रहे हैं. इससे पहले भी एक्टर मणि रत्नम के साथ काम कर चुके हैं. अगर कमल हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे पहले उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) रिलीज हुई थी. जिसमें कमल निगेटिव किरदार में नजर आए थे. कमल हासन के अभी आने वाले और बहुत से प्रोजेक्ट्स हैं. जिनको लेकर भी उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button