मनोरंजन
Shahrukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस की टीम पहुंची रायपुर….
मनोरंजन l एक्टर शाहरुख खान को एक व्यक्ति ने जान से मारने धमकी दी है. जान से मारने की धमकी के साथ ही उनसे फिरौती में 50 लाख रुपए की मांग की गई है.महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉल करने वाले शख्स की लास्ट लोकेशन रायपुर मिली है. इस लिए महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर भेजी गई है. आरोपी ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से मोटी फिरौती मांगी है.
धमकी भरा कॉल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को नहीं बल्की मुंबई पुलिस के एक कॉन्सटेबल को आया था. जिसमें उसने खुद का नाम हिन्दुस्तानी बताया. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये धमकी भरा फोन रायपुर से आया है और जो फैजान खान नाम के शख्स ने किया है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसकी अधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है.