साउथ अभिनेता नागा चैतन्य वेडिंग डेट…
बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला संग सात फेरे लेने वाले हैं साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य , कुछ वक्त पहले ही नागा चैतन्य और शाभिता धुलिपाला ने सगाई की थी। हैदराबाद में एक रॉयल वेडिंग करेंगे। दोनों की शादी ट्रेडिशनल अंदाज में होने वाली है। दोनों 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगे।
नागा और शोभिता की शादी नागार्जुन के ‘अन्नपूर्णा स्टूडियो’ में होगी। कपल की शादी की सारी रस्में इसी स्टूडियो में निभाई जाएगी। वहीं वेडिंग डेट और वेन्यू के साथ इस शाही शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जानकारी के अनुसार इसमें टॉलीवुड से नंदामुरी, दग्गुबाती और कोनिडेला परिवार, सुरेश बाबू, वेंकटेश और राणा भी इस शादी में नजर आएंगे।
फैमिली और खास दोस्तों के अलावा इस चैतन्य और शोभिता के को-स्टार्स समेत कई राजनेता, मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद के भी इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा हैं। नागा चैतन्य और शाभिता धुलिपाला की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ एक रस्म करती हुई नजर आई थी। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।