मनोरंजन
बिग बॉस की दिवाली में कंटेस्टेंट के साथ फैंस को भी मिलाने वाला है तोहफा ….
मनोरंजन l बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिवाली पर ना सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी एंटरटेनमेंट का पूरा मौका मिलेगा। इतना ही नहीं मंच पर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन भी होंगी।बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को देखकर घरवाले बेहद एक्साइटेड हो जाते है। वहीं, बिग बॉस हाउस के अंदर सभी घरवालों को एक साथ बैठकर दिवाली के एपिसोड को और भी खास बनाते देखा जा सकता है। करणवीर मेहरा डांस कर रहे हैं और अविनाश घरवालों के सामने अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। प्रोमो वीकेंड से पहले ही फैंस को एक और वीकेंड प्रॉमिस कर रहा है।