‘पंचायत’ के मेकर्स को भाया छत्तीसगढ़, अब इस जिले में होगा लाइट-कैमरा-एक्शन
‘पंचायत’ वेबसीरीज देश के घर-घर में प्रसिद्ध है. इस वेबसीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं जो लोगों को बेहद पसंद आए हैं. खास बात यह है कि पंचायत की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है, जबकि आगे के सीजन भी यही शूट होंगे. लेकिन पंचायत के मेकर्स को अब छत्तीसगढ़ की खूबसूरती भी भा गई है. इसलिए ‘पंचायत’ वेबसीरीज के निर्माता निर्देशक अब अपना अगला प्रोजेक्ट ‘ग्राम-चिकित्सालय’ छत्तीसगढ़ में शूट करने वाले हैं. इसके लिए टीम ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की जहां सीएम साय ने वेब सीरीज ग्राम-चिकित्सालय के मुहूर्त-शॉट का क्लेप दिया.
पंचायत बनाने वाले दीपक मिश्रा ने सीएम साय को बताया ‘उनका पिछला प्रोजेक्ट प्रसिद्ध ‘पंचायत’ वेब सीरीज था, जिसे बहुत सराहना मिली. अब वे वेब सीरीज ‘ग्राम-चिकित्सालय’ शूट करने जा रहे हैं, इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में होगी. बता दें कि ‘पंचायत’ सहित इस टीम की अन्य प्रोजेक्ट्स की ज्यादातर शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है. मगर इस बार वेब सीरीज ‘ग्राम-चिकित्सालय’ की कहानी के लिए जैसी लोकेशंस टीम को चाहिए थी, उसकी तलाश इस बार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जाकर खत्म हुई. इसलिए इसकी शूटिंग अब छत्तीसगढ़ में ही होगी.’