राजनीति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  25 एवं 26 अक्टूबर को रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे में,महतारी वंदन की 9वीं किश्त को करेंगी जारी,

रायपुर l  25 अक्टूबर को राजधानी रायपुर आएंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  25 एवं 26 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. शुक्रवार को राष्ट्रपति मुर्मू महतारी वंदन योजना के तहत 9वीं किश्त की राशि का वितरण भी करेंगी.

 25 अक्टूबर को सुबह 11.10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आएंगी. यहां से एम्स रायपुर जाएंगी और 11.45 बजे से 12.45 बजे तक एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. इसके पश्चात वे वहां से दोपहर 1 बजे राजभवन रायपुर आएंगी.

राजभवन से 3.20 बजे एनआईटी रायपुर जाएंगी और वहां एनआईटी के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इसके पश्चात वे वहां से पुरखौती मुक्तांगन जाएंगी तथा संध्या 5.15 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत 9वीं किश्त की राशि का वितरण करेंगी. इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. राष्ट्रपति मुर्मू पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात एवं चर्चा करेंगी. इसके बाद वे संध्या 6.30 बजे राजभवन आएंगी. राजभवन में निर्धारित कार्यक्रम के लिए संध्या 7 बजे से 7.30 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा. राष्ट्रपति मुर्मू रात्रि भोज एवं विश्राम राजभवन में करेंगी.

26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे राजभवन से प्रस्थान कर गायत्री नगर रायपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर जाएंगी और वहां दर्शन एवं आरती करने के बाद रायपुर एयरपोर्ट जाएंगी और वहां से विशेष हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू पूर्वान्ह 11.05 बजे से दोपहर 12 बजे तक आईआईटी भिलाई के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. राष्ट्रपति वहां से हेलीकॉप्टर से 12.55 बजे रायपुर एयरपोर्ट वापस आएंगी और मुख्यमंत्री निवास कार्यालय सेक्टर-24 नवा रायपुर जाएंगी और वहां आयोजित सम्मान भोज में शामिल होंगी. 3.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष युनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ नवा रायपुर जाएंगी और वहां आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. वे वहां से संध्या 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट जाएंगी और विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button