Bigg Boss 18 : टास्क के दौरान Shehzada Dhami और Rajat Dalal के बीच हुई जबरदस्त झगड़ा
‘बिग बॉस-18’ (Bigg Boss 18) में लगातार झगड़ा और कंट्रोवर्सी हो रहा है. फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत दलाल (Rajat Dalal) की एंट्री के बाद से ही ऑडियंस उम्मीद कर रही थी कि वो झगड़ा और फसाद जरूर करेंगे. वहीं, शो में लगातार उनको लोगों से झगड़ते देखा जा रहा है. हाल ही में अब वो शहजादा धामी (Shehzada Dhami) से भीड़ गए हैं. इस झगड़े में रजत की बजाय शहजादा भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
कैसे शुरू हुआ झगड़ा
बता दें कि शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और रजत दलाल (Rajat Dalal) एक टास्क कर रहे थे. तभी रजत ने अचानक शहजादा को कहा कि मेरे बारे में बात ना करे. जिसके बाद शहजादा गुस्सा हो गए और रजत से लड़ने को आगे आए. फिर रजत भी कहा पीछे रहने वाले थे, वह भी लड़ने-भिड़ने लगे. लेकिन बिग बॉस हाउस में नियम है कि कोई किसी पर हाथ नहीं चलाएगा. इसलिए रजत और शहजादा दोनों ही मुंह जुबानी जंग करने लगे