क्या महाराष्ट्र चुनाव में भी अहम रोल में होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर दिया बड़ा दावा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने महाराष्ट्र में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. खास बात यह है कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एमपी के नेता भी एक्टिव नजर आ रहे हैं, क्योंकि बीजेपी ने एमपी के कई नेताओं को महाराष्ट्र के मोर्चे पर लगा दिया है. माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महाराष्ट्र में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने भी जीत का दावा कर दिया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र में पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने पर कहा की चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और रणभूमि में हम सब लोग जुट चुके हैं, महाराष्ट्र में भी पूर्ण रूप से जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करेगी इसका मुझे पूरा विश्वास है. झारखंड और महाराष्ट्र में पार्टी को जनता जीत का आशीर्वाद देगी.’