Sushant Singh Rajput का घर किराए पर लेने से हो रही थी ट्रोल एक्ट्रेस अदा शर्मा, जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी दिया ट्रोलर्स को जवाब….
मनोरंजन l कुछ समय पहले ही अदा शर्मा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लेट में शिफ्ट हुई हैं. सुशांत की मौत के 4 साल तक ये घर खाली पड़ा था. इस घर को कोई किराए पर नहीं लें रहा था. जिसक बाद अदा ने सुशांत के फ्लैट को किराए पर लिया और अपने परिवार के साथ रह रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत का घर किराए पर लेने के बाद अदा शर्मा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.
इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा,’ मुझे ये घर पसंद आया और मैं शिफ्ट हो गईं. उन्होंने कहा, मैं लोगों की राय के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं. मेरी जिंदगी में बहुत सारी चीजें है जिसके बारे में मुझे सोचना है. एक एक्टर और बतौर इंसान आप हर एक चीज पर रिएक्ट नहीं कर सकते हो. हम सभी की जिंदगी में बहुत कुछ हैं करने के लिए. इसी के साथ ये फ्री देश है और हर किसी को अपनी राय रखने का हक है’.
‘मुझे अपने फैसले पर किसी कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को कुछ लगता है तो वो इसके बारे में बात कर सकता है. मैं यहां हर किसी को ये बताने नहीं आई हूं कि मैं अच्छी इंसान हूं. मैं लोगों को अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताऊंगी. मैंने किया जो मुझे करना था और मैं खुद को जानती हूं. मुझे लगता है कि हमें किसी के लिए बदलने की जरूरत नहीं है. उसी तरह मैं भी किसी के लिए बदलना नहीं चाहूंगी. मैं उस घर में स्टेल हो गई हूं और मुझे वो जगह बहुत पसंद है’.