उत्तर प्रदेश में होगी फुटबॉल लीग,UPFA ने लिया फैसला,
खेल l इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) भारत की शीर्ष फुटबॉल लीग है जिसमें देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलते हैं अब आईएसएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ अपनी लीग शुरू करने जा रहा है , जिसका नाम होगा उत्तर प्रदेश सुपर लीग। उत्तर प्रदेश की होगी अपनी फुटबॉल लीग,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना होगा साकार.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह उत्तर प्रदेश को फुटबॉल का एक बड़ा हब बनाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी संभव होगा उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। उनकी इसी योजना को धरातल पर लाते हुए जल्द ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के सानिध्य में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सुपर लीग का आयोजन करने जा रहा है।अभी कोई निश्चित तारीख तो तय नहीं हुई है, लेकिन मार्च तक फुटबॉल प्रेमियों को मैदान में कॉर्नर किक और पेनाल्टी शूटआउट देखने को मिल सकता है।