एक्टर अतुल परचुरे का हुआ निधन,
अतुल परचुरे का हुआ निधन, 57 की उम्र में आखिरी सांस ली।30 नवंबर, 1966 को पुणे में जन्में अतुल परचुरे ने बचपन में ही तय कर लिया था कि एक्टर बनना है। मराठी के साथ-साथ हिंदी टीवी शो और फिल्मों में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।एक्टर अतुल परचुरे का सोमवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि, अपनी इस बीमारी पर उन्होंने काबू भी पा लिया था और पहले की तरह काम करना शुरू कर दिया। लेकिन एक बार उनकी सेहत कैंसर के कारण बिगड़ने लगी।
कई मराठी शोज में अपनी भूमिका से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इसके साथ ही वह कुछ हिंदी शो का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ‘भागो मोहन प्यारे’, ‘द कपिश शर्मा शो’ जैसे कई सीरियल में काम कर अपनी पहचान बनाई है। थिएटर, सिनेमा और टीवी तीनों मीडियम में सफलता मिली। हाल ही में उन्होंने सुरचली पिल्लई नाम के थिएटर ड्रामा में काम करने का एलान किया था। यह शो 22 सितंबर से शुरू हुआ है। ऐसे में अतुल परचुरे की मौत इनके को-स्टार्स के लिए किसी ब्रेकिंग न्यूज से कम नहीं है।