Devara ने दुनियाभर में जमाई धाक छप्परफाड़ कमाई कर डाली वर्ल्डवाइड ने…
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की 6 साल बाद किसी भी सोलो मूवी के जरिए सिनेमाघरों में शुक्रवार को वापसी हो गई है।
फिल्म की कहानी और सैफ अली खान का खलनायक अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जिसके दम पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में रिलीज के पहले ही दिन देवरा पार्ट 1 ने धूम मचा दी है। आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर देवरा ने दुनियाभर में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
देश विदेश में देवरा की टिकटों की बंपर एडवांस बुकिंग चली थी तो उसको देखकर ये अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था कि जूनियर एनटीआर की ये मूवी कमाई के मामले में जरूर गर्दा उड़ाएगी। कुछ ऐसा ही होता हुआ भी अब नजर आ रहा है। साउथ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने देवरा पार्ट 1 के ओपनिंग डे के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया है कि इस मूवी ने दुनियाभर में 154.36 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आधार पर देवरा के ओवरसीज कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जिसके तहत जूनियर एनटीआर की इस मूवी ने पहले दिन विदेशों में करीब 48 करोड़ का बंपर कारोबार किया है, जो अपने आप में बेहद बड़ी बात है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड तक देवरा पूरी दुनिया में करीब 400 करोड़ से अधिक कमाई कर सकती है।