छत्तीसगढ़ से तेंदुए की खाल बेचने तेलंगाना पहुंचा तस्कर
तेलंगाना पहुंचे तस्कर छत्तीसगढ़ से तेंदुए की खाल को लेकर बेचने के लिए, पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वाहन जांच के दौरान पकड़े गए शख्स को पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया है.
सूचना के आधार पर एएसपी अटुरनगरम शिवम उपाध्याय, सीआई वेंकटपुरम बंडारी कुमार, ए. इपेरुजी, कृष्णप्रसाद और एफआरओ वाजेदु बी चंद्रमौली और उनका स्टाफ बुधवार को चंद्रौपाटला (कैस रोड) पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को रोककर जब उसके पास रखे बैग की जांच की गई तो उसमें तेंदुए का खाल बरामद हुआ.
एफआरओ ने तुरंत खाल की पहचान असली तेंदुए की खाल के रूप में की, जिसके बाद पूछताछ में व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ से तेंदुए की खाल लाकर तेलंगाना में बेचने की बात स्वीकार की. गिरफ्तार युवक जदी महेंद्र पिता रमैया (40 वर्ष) भोपालपट्टनम तहसील के ऊल्लुर गांव का निवासी बताया गया है. पकड़े गए आरोपी से तेंदुए की खाल के अलावा एक मोबाइल और अपंजीकृत बाइक को जब्त किया गया है. छत्तीसगढ़ निवासी के पकड़े जाने से साबित हो रहा है कि बीजापुर जिले में वन विभाग वन्य जीवों को सुरक्षित रखने में विफल साबित हो रही हैं.