बैंक चोरी के इरादे में असफल रहे चोर, ताले तोड़कर लॉकर तक पहुंचे, अलार्म बजने पर डीवीआर लेकर भागे,
गरियाबंद l बैंक के ताले तोड़कर लॉकर तक पहुंचे पर अलार्म बजने से बड़ी वारदात को अंजाम देने में असफल रहे. अलार्म बजते ही चोर डीवीआर लेकर भाग निकले. मामला गरियाबंद मुख्य चौराहे में मौजूद केनरा बैंक एटीएम का है,
बैंक मेनेजर देव कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्य चैनल गेट समेत दो तोला तोड़कर चोर लॉकर तक पहुंच गए थे. लॉकर को भी काटने का प्रयास किया गया है. चिन्ह देखकर गैस कटर का उपयोग किए जाने की आशंका है. सुबह 4 से 5 बजे के बीच मैनेजर को अलार्म सिस्टम ने अलर्ट कर दिया. इसके बाद मैनेजर घटना स्थल पर पहुंचने से पहले पाण्डुका पुलिस को सूचना दे दी थी. हलचल बढ़ता देख इस बार भी चोर नाकाम कोशिश कर भाग खड़े हुए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए.
24 घंटा पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में रिहायशी इलाके में मौजूद केनरा बैंक के एटीम से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया था. दोनों घटना स्थल की दूरी महज 24 किमी का अंतर है. वारदात का तरीका समान लग रहा है.